Monday, 22 October 2018






अभी तो प्याला हाथ ही आया है यो यह हाल है
अभी तो ठीक पिया भी नहीं तो रंग चढ़ने लगा है 
तो कैसे सोच सकता हूँ कि अंत में क्या हाल होगा 
बहार हाल लगता है अच्छा ही होगा 
अच्छा क्या, लाजवाब होगा. 

अभी तो तस्वीर आपकी उतरी ही नहीं दिल में
 ठीक तरह, मैल भी नहीं निकला है दिलसे मेरे 
बस आपके वचनों को दिल में उतार कर अमल करूँ 
यह तो जब होगा जब दिल मेरा साफ़ होगा। 

___________________________________________________________________





Wednesday, 25 July 2018



"जबसे पाया है तुमको ग़ुरुवर 
दिल मेरा तो बसमे नहीं है" 
झोलियाँ भरी हुई हैं सबकी 
मेरी झोली भी तो खाली कम नहीं है!

__________________________________________________________________







Wednesday, 11 July 2018






 जब मैं नहीं, तब भी तुम हो 
जब तुम ही हो, तो मैं क्यों ?





_________________________________________________________________________________________________________________________________


Wednesday, 10 January 2018


गुरुकृपा 



                               हमने तो अपनी जिंदगी में जब से गुरुवर को पाया 
तो यह समज में आया है की गुरुकृपा बिना हम कुछ भी नहीं 
   और  
दूसरी बात _
"मारी तो गाडी चाले राम के भरोसे जी "



      ------------------------------------------------------------------------------------------------

गुरुदेव की तस्वीर अमृतवाणी सत्संग प्रेमी की और से ली गयी है  - उन्हें सादर धन्यवाद !