अभी तो प्याला हाथ ही आया है यो यह हाल है
अभी तो ठीक पिया भी नहीं तो रंग चढ़ने लगा है
तो कैसे सोच सकता हूँ कि अंत में क्या हाल होगा
बहार हाल लगता है अच्छा ही होगा
अच्छा क्या, लाजवाब होगा.
अभी तो तस्वीर आपकी उतरी ही नहीं दिल में
ठीक तरह, मैल भी नहीं निकला है दिलसे मेरे
बस आपके वचनों को दिल में उतार कर अमल करूँ
यह तो जब होगा जब दिल मेरा साफ़ होगा।
___________________________________________________________________