कभी भी ऊपर से निचे जाना पड़े तो ठीक है
और कभी ऊपर से ऊपर को जाना पड़ा तो भी ठीक है
और फिर भूले से नीचे जाना पड़ा
तो मैं कभी भुले से भी कभी भूल जाऊं आप को
आप तो नहीं भूलना _
अपनी याद मैं जरूर रखना
और अपनी याद भी जरूर दिलाना
क्योंकि एक ही आधार है इस जहाँमें मेरे लिए
आप ही हो!