Friday, 11 January 2019






कभी भी ऊपर से निचे जाना पड़े तो ठीक है 
और कभी ऊपर से ऊपर को जाना पड़ा तो भी ठीक है 
और फिर भूले से नीचे जाना पड़ा 
तो मैं कभी भुले से भी कभी भूल जाऊं आप को 
आप तो नहीं भूलना _
अपनी याद मैं जरूर रखना 
और अपनी याद भी जरूर दिलाना 
क्योंकि एक ही आधार है इस जहाँमें मेरे लिए 
आप ही हो!